
पुलिस सुस्त, चोर चुस्त, 20 दिनों में 8वीं वारदात
जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हालात ये हो गए है कि पुलिस सुस्त दिखाई दे रही है और चोर चुस्त दिखाई दे रहे है। वहीं ताजा मामला थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आते बस्ती गुजां बिंदा चौक के पास से सामने आया है, जहां चोर घर की छत पर लगी लोहे की ग्रिल को तोड़ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान परिवार रिश्तेदारों के घर दिल्ली गया हुआ था। उन्हें दोपहर घर आने पर वारदात का पता चला, जिसकी शिकायत परिवार ने कंट्रोल रूम पर दी।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित विशाल कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई संदीप विदेश के बहरीन में रहता है और उसकी पत्नी छुट्टियों के चलते अपने रिश्तेदारों के घर गाजियाबाद गई हुई थी। घर में रहने वाली मां उनके पास मौजूद थी। आज सुबह पड़ोसियों की तरफ से उन्हें फोन आया कि उसके भाई के घर की छत पर बनी रोशनदान की ग्रिल टूटी हुई है। जिसके बाद वह मां के साथ भाई के घर पहुंचा।
विशाल ने बताया कि देर रात खाली बंद घर देखकर चोर पड़ोसियों की छत के जरिए आया और छत पर बने रोशनदान पर लगे लोहे की ग्रिल को तोड़कर घर में घुस गया। इस दौरान कमरे के अंदर पड़ी अलमारी से सोने के गहने और नगदी लेकर चोर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दे दी है। वारदात के बाद घर में मौजूद आसपास के लोगों ने बताया कि उनके इलाके में चोरों ने बीते 20 दिनों में 8वीं वारदात की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए ताकि चोर लुटेरों के मन में डर बना रहे और वारदातों पर नकेल कसी जाए।
