
जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हालात यह हो गए है कि सबसे व्यस्त बाजार में बेखौफ चोर वारदातों को सरेआम अंजाम दे रहे है। वहीं दिलकुशा मार्किट में चोरी की घटना सामने आई है। दरअसल, मंहगी साइकिलें चुराने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। इसी के चलते दिनदहाड़े दिलकुशा मार्केट से चोर ने दुकान के बाहर साईकिल लेकर फरार हो गया।
पीड़ित के अनुसार उसकी 18 हजार रुपए की साइकिल चोर लेकर फरार हो गया। घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गौरव मेहरा निवासी किशनपुरा ने बताया कि सुबह वे 11 बजे के करीब दुकान पर आए थे। इस दौरान उसने साइकिल दुकान के बाहर ही खड़ी थी, लेकिन जब वापस आकर देखा तो साइकिल गायब थी। सीसीटीवी में देखा तो पता लगा कि करीब 20 साल का युवक पहले दुकान के पास खड़ा रहा।
फिर एकदम से साइकिल के पास आया और महज 36 सेकेंड में साईकिल चोरी करके फरार हो गया। इस संबंध में शिकायत संबंधित थाने में दर्ज करवा दी गई है। गौरव ने बताया कि इससे पहले राहुल नाम के कर्मचारी की बाइक चोरी हो गई थी। तब भी पुलिस को कंप्लेंट दी थी, लेकिन तीन साल बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। बता दें कि एक महीने में तीसरी चोरी है, जिसमें चोर महंगे साइकिलों पर हाथ साफ कर रहे हैं। दुकानदारों ने मांग की है कि बाजार में भी जरूर गश्त की जाए।