
जालंधर, ENS: महागनर में चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि अब चोर कचहरी में खड़े वाहनों को निशाने बनाने लग गए है। वहीं कचहरी में काम के सिलसिले आए व्यक्ति की 4 मार्च को दिन दहाड़े चोरों ने बाइक चुरा ली। घटना की शिकायत आज पीड़ित ने थाना बारादरी पुलिस को दे दी है।
पीड़ित सोमनाथ ने बताया कि वह 4 मार्च को कचहरी में काम को लेकर आया था। इस दौरान उसने सिल्वर रंग की स्पलेंडर बाइक नंबर पीबी 08 सीटी 7906 पार्किंग में खड़ी की थी। सोमनाथ ने कहाकि जब काम खत्म करने के बाद वह वापिस आया तो देखा घटना स्थल से बाइक गायब थी। पीड़ित ने पुलिस ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए बाइक वापिस दिलाने की अपील की है।