जालंधर, ENS: टांडा फाटक के पास नई किया गाड़ी के चारों टायर उतारकर चोर ले गए और गाड़ी को ईंटों पर खड़ा करके चले गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित जिम्मी ने कहा कि उसका पास में ही घर है और उसने एक सप्ताह पहले ही नई Kia Car खरीदी थी। जिम्मी गुप्ता ने कहा कि देर रात 2.30 बजे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। जिम्मी ने कहा कि चोर घटना को अंजाम देकर श्री देवी तालाब मंदिर की ओर भाग गए। पीड़ित ने पुलिस ने इंसाफ की गुहार लगााई है। पीड़ित ने कहा कि इस घटना से एक लाख रुपए का उसका नुकसान हो गया। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज में दिखाया कि चोर कार में सवार होकर आए और साथ में गाड़ी लगाकर चोर गाड़ी के चारों टायर लेकर फरार हो गए।
पीड़ित ने चोरों को काबू करने की अपील की है। जिम्मी ने कहा कि अभी गाड़ी का नंबर भी नहीं लगा कि चोरों ने वारदात को अंजाम देकर उसका भारी नुकसान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 2 गाड़ियों में सवार 7 से 8 चोर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और पीड़ित के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।