
जालंधर, ENS: शराब के ठेके की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें ठेकेदार लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है। व्यक्ति ने घटना की वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार एनआरआई के घर आने पर रिश्तेदार बीयर लेने ठेके पर गया था, जहां व्यक्ति का आरोप है कि ठेकेदार ने उसे एक्सपायरी बीयर दे दी गई। इस बात को लेकर एनआरआई के रिश्तेदार ने हंगामा कर दिया। दरअसल, गोराया के रहने वाले मनिंदर सिंह ने बताया कि ठेके से बीयर लेने आया था, जहां ठेकेदार के कर्मी ने उसे जो बीयर की बोतल दी, उस बोतल पर तारीख 2 महीने पहले की लिखी हुई है।
व्यक्ति ने कहा कि जब उसने कर्मी से एक्सपायरी डेट के बारे में पूछा, तो कर्मी कहने लगा कि यह एक्सपायरी बीयर नहीं है। जिसके बाद व्यक्ति ने हंगामा करते हुए मीडिया को बुला लिया। इस दौरान हंगामा होने पर ठेके का कर्मी कहने लगा कि 2 से 3 बोतलें ही पड़ी हैं। व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि इससे पहले भी ठेके पर एक्सपायरी बीयर को लेकर हंगामा हो चुका है। इस मामले को लेकर ईटीओ अमनदीप पूरी से बात की गई, तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कहकर इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाने और उनसे बात करने के लिए कह दिया।
इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह को फोन करने पर उन्होंने भी मीटिंग में होने का कहकर फोन नहीं उठाया। जिससे साफ पता चलता है कि किस तरह से विभाग भी इन ठेकेदारों पर मेहरबान है और लोगों की जिंदगी के साथ किस तरह का खिलवाड़ किया जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि जब इस घटना का पता ठेकेदार को लगा, तो ठेकेदार द्वारा एक्सपायरी बीयर का स्टॉक ठेके से हटा दिया गया। अब देखना यह होगा कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ विभाग या सरकार क्या कार्रवाई करती है?