
जालंधर, ENS: आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। आए दिन आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला वडाला चौक के अधीन आते टॉवर एंक्लेव से सामने आया है, जहां कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया और बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल बच्चे की पहचान 6 वर्षीय सार्थिक के रूप में हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पिता देवनाथ भाटिया ने कहा कि बच्चों को गली में खेलने से रोका नहीं जा सकता। लेकिन दूसरी ओर कुत्तों के बढ़ रहे आतंक के चलते उसके बेटे को हलके कुत्ते ने काट लिया। दरअसल, बच्चे की बाजू पर कुत्ते ने बुरी तरह से नोचा है। बताया जा रहा हैकि बच्चे की बाजू पर एक इंच से अधिक गहरे कुत्ते ने घाव दिए है।
Jalandhar News: आवारा कुत्ते ने बेहरमी से 6 वर्षीय बच्चे को नोचा, देखें दिल दहलाने वाली वीडियो
news : https://t.co/6CDgJYkmmu#JalandharNews #AwarenessPost #PublicSafety #ViralNews #InhumanIncident #6YearOldAttack #War2 pic.twitter.com/xlYU5U0ymx— Encounter India (@Encounter_India) April 5, 2025
परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद से बच्चे के मन में डर इतना भर गया कि वह किसी से बात नहीं कर रहा था। घटना में गनीमत यह रही उसे ज्यादा गंभीर चोटे नहीं आई है। इस दौरान परिजनों ने कहा कि वह सिविल अस्पताल में जब बेटे को टीका लगवाने गए तो हैरान रह गए, जहां उन्हें डॉक्टरों से पता चला कि एक दिन में 50 केस कुत्ते काटने के उनके पास आए थे। इस दौरान परिजनों ने प्रशासन से कुत्तों का हल करने की अपील की है। व्यक्ति ने कहा कि आज मेरे बेटे को कुत्ते ने काटा है, कल किसी ओर के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। इस दौरान सभी लोगों ने मिलकर सरपंच संगीता रानी से बात की। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और बच्चे का ट्रीटमेंट करवाया।
इस दौरान सरपंच ने आवारा कुत्तों को खाना ना देने की लोगों से अपील की है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बच्चा गली में खड़ा था, इस दौरान सामने से कुत्ता भागकर आया और उसे काटने लग गया। बच्चा अपनी जाने बचाने के लिए सामने घर के गेट तक गया, लेकिन कुत्ता उसे वहां पर बुरी तरह से जमीन पर लेटाकर नोचने लग गया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर गली के लोग भागकर आए और उन्होंने कुत्ते के चुंगल से बच्चे को बचाया।
