जालंधर, ENS: अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत द्वारा बनाई गई फिल्म इमरजेंसी आज 17 जनवरी को अलग-अलग सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर पंजाब भर में सिख जत्थेबंदियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए सिख जत्थेबंदी के मनविंदर सिंह और सुरजीत सिंह नीलामहल ने बताया कि सिनेमा घरों ने सिख जत्थेबंदियों को फिल्म ना लगने का आश्वासन दिया है।
वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत फिल्म को लेकर सभी सिनेमा घरों के बाहर पुलिस प्रशासन की तरफ से फोर्स तैनात कर दी गई है। एसजीपीसी के सदस्य ने बताया कि बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत की इमरजेंसी मूवी को लेकर डीसी को मांग पत्र देने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे पंजाब भर में पंजाबियों और सिखों की तरफ से इस फिल्म को लेकर विरोध जताया जा रहा है। फिर भी सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से इस फिल्म को पास करके रिलीज करने की डेट दी गई है। यह सब करने से सिखों की भावनाओं को ठेस करने की कोशिश की जा रही है।
डिप्टी कमिश्नर जालंधर को मांग पत्र देने आए हैं। उन्होंने कहा की मांग पत्थर के जरिए केंद्र और स्टेट सरकार को अपील कर रहे हैं कि किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसी कोई भी ऐसी फिल्म को रिलीज न किया जाए। मुझे पंजाब में बना हुआ माहौल अमन शांति का खराब हो जाए। वहीं एडीसी बुद्धि राज ने कहाकि सिख जत्थेबंदियों की ओर से उन्हें आज कंगना की फिल्म सिनेमा घरों में ना लगाए जाने को लेकर मांग पत्र दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं डीसी साहिब तक जत्थेबंदियों का मांग पत्र पहुंचा सकता हूं, बाकि इस पर फैसला तो डीसी साहिब लेंगे।