
जालंधर, ENS: गोराया के गांव चक्क की सरपंच के पति देसराज की मौत को लेकर एसएसपी हरकमल सिंह खख का बड़ा बयान आया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी खख ने कहा कि इस घटना में जो उनके पास पहली एफआई दर्ज हुई है वह फायरिंग की हुई है। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी को एनआरआई के घर जागों का प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें घटना की वीडियो 21 फरवरी को वायरल होती है। वायरल वीडियों में 3 से 4 व्यक्ति डांस करते हुए दिखाई देते हुए। जिसमें एक सिख व्यक्ति गोलियां चला रहा है। इस दौरान एक व्यक्ति गिर जाता है और उससे मदद मांगता है।
लेकिन वह 2 ओर फायर करता है। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोग जमीन पर गिरे व्यक्ति की मदद करते दिखाई देते है। इस घटना की जांच के लिए टीम अगले दिन मौके पर गई, जहां गांव की सरपंच ने बयान दर्ज करवाए कि उसके पति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एसएसपी ने कहा कि पत्नी के बयान दर्ज करने के बाद उनकी टीम ने वायरल वीडियों की जांच के बाद 22 फरवरी को आर्म्स एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की। अब इस घटना की जांच के लिए तीन मैंबरी कमेटी गठित की गई है। जिसमें डीएसपी फिल्लौर, एसएचओ गोराया और चौंकी इंचार्ज शामिल है। जिसके बाद दोबारा से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों के दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे है।
वहीं मृतक देसराज को अस्पताल ले जाने वाले लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे है और तीसरा जो मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए है उनके बयान दर्ज किए जा रहे है। इसके बाद जो भी मामले की जांच सामने आएंगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि अगर गोली चलने के देसराज की मौत हुई है तो आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी ने कहा कि पत्नी सरपंच के पहले बयान और अब के बयान में अंतर है। इस मामले में जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़ा गांव के हरईमानदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि देसराज की मौत को लेकर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद गांव वासियों ने देसराज की मौत को लेकर इंसाफ की गुहार लगाते हुए धरना लगाया था। वहीं इस मामले को लेकर सरपंच परमजीत सिंह ने भी हार्ट अटैक से मौत होने का बयान बदल दिया है। सरपंच का कहना है कि उन्हें भी लगता है कि पति की गोली लगने से मौत हुई है। पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए शमशानघाट से अस्थियों की राख जुटाकर बतौर सबूत कब्जे में लिया है। साथ ही वारदात के वक्त के कपड़े भी साक्ष्य के तौर पर जुटाए जा रहे हैं।
जागो कार्यक्रम में मौजूद लोगों की पहचान कर जल्द पूछताछ की जाएगी। दरअसल, मृतक की पत्नी सरपंच नीरू कौर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि मेरे पति की मौत का कारण परिजनों ने हार्ट अटैक बताया था। इसलिए मैं भी हार्ट अटैक से ही मौत मान रही थी। अब हमने वीडियो का देखा है जिसमें दिख रहा है कि मेरे पति की मौत गोली लगने से हुई है। अब मुझे और मेरे बच्चों को न्याय दिलाया जाए। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को अरेस्ट करे।