
जालंधर, ENS: गांव ताजपुर में स्थित ग्लोरी एंड विजडम चर्च के पास्टर बलजिंदर सिंह के खिलाफ थाना सिटी कपूरथला ने उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया था। वहीं इस मामले को लेकर भले ही पास्टर ने प्रेस वार्ता करके अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। जबकि इस मामले को लेकर विवाद गरमा गया है। इस मामले को लेकर आज एसपी मनप्रीत का बयान सामने आई है।
जिसमें उन्होंने कहा कि जिला कपूरथला में पास्टर बजिंदर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जिसमें कई संगीन धाराएं लगी हुई है। इस मामले को लेकर एसपी मनप्रीत ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के द्वारा सूचना मिली है कि पास्टर और उसके समथर्कों की ओर से 12 मार्च को पंजाब बंद की कॉल दी गई है। एसपी ने कहा कि अगर इस मामले में पास्टर या उनके समर्थकों द्वारा कानून की उल्लघंना की गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।