
जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 350 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर पुष्प बाली को गुप्तू सूचना मिली कि मकसूदां क्षेत्र में तस्कर नशे करने जा रहा है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उनकी टीम के एसआई निर्मल सिंह ने विशेष टीम तैयार करके बिधीपुर रेलवे फाटक के पास बने बस स्टॉप पर एक संदिग्ध व्यक्ति को काबू किया। व्यक्ति की तलाशी के दौरान उसके साइड बैग से 350 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्विंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव वरियां, अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 49, दिनांक 07-03-2025, अपराध 21C-61-85 NDPS एक्ट के तहत थाना मकसूदां में दर्ज किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले मेहनत मजदूरी करता था, लेकिन जल्दी अमीर होने के लालच में उसने तस्करी शुरू कर दी।
आरोपी बॉर्डर क्षेत्र से सस्ते दाम पर हेरोइन लाकर जलंधर और आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई कर रहा था। एसएसपी ने जानकारी दी कि पुलिस आरोपी के आगे और पिछले संपर्कों की जांच कर रही है कि वह किस-किस से नशा ले रहा था और किस-किस को सप्लाई कर रहा था। आरोपी की चल और अचल संपत्ति तथा बैंक खातों की जांच की जा रही है।