जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने अवैध शराब सहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की कार से अवैध शराब की 8 पेटी बरामद की है। बरामद शराब में से 4 पेटी Royal Stag और 4 पेटी Punjab King शामिल है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बस्ती बावा खेल पुलिस स्टेशन की टीम ने कपूरथला रोड के पास बनी नहर पुली पर नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान उनकी टीम ने सफेद फिएट नंबर पीबी 08 सीके 7747 को तालाशी के लिए रोका।
गाड़ी की तालाशी के दौरान वाहन में 8 पेटी अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सतिंदर सिंह उर्फ सनी सरदार पुत्र हरमिंदर सिंह, निवासी टॉवर एन्क्लेव, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस ने बस्ती बावा खेल में एफआईआर नंबर 193, दिनांक 27.11.2024, धारा 61-1-14 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सतिंदर सिंह का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिली है। उनकी टीम इस तस्करी नेटवर्क में आगे के लिंक को उजागर करने के लिए जांच जारी है।