जालंधर, ENS: थाना मकसूदां अंतगर्त आते इलाके में देर रात रिटायर्ड बैंक कर्मी को बाइक सवारों ने लिद्दड़ां गांव के पास लूटने का प्रयास किया था। दरअसल, रिटायर्ट कर्मी अपनी पत्नी के साथ करतारपुर स्थित माता वैष्णो मंदिर से माथा टेकर अपने घर जाते समय एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लुटेरों ने उनका पर्स खींचने की कोशिश की। इस कोशिश में एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ गया, जिसके कारण बुजुर्ग दंपति सड़क पर गिर गए।
एक्टिवा सवार बैंक रिटायर्ड बैंक कर्मी के सिर पर गंभीर चोटें लगीं। राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए मकसूदां के समीप एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां उपचार के दौरान आज रिटायर्ड कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान फ्रैंड्स कालोनी के रहने वाले अशोक सेठी के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर में खून जम गया और हालत काफी गंभीर है। आज सुबह उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना से एक बार फिर से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
इससे पहले नेटप्लस के कर्मी का हाथ काटने का मामला काफी चर्चा में रहा था। उक्त मामले में काफी समय के बाद पुलिस ने 2 भाईयों को लूट के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन आए दिन लुटेरों द्वारा वारदात को अंजाम देने के साथ लोगों की जिंदगी और मौत के साथ सरेआम खेला जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में मन में भी डर का माहौल पाया जा रहा है। बीते दिन रिटायर्ड कर्मी के साथ लुटेरों द्वारा वारदात को अंजाम देने के मामले में भाजपा के पूर्व विधायक ने भी पुलिस का कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।