
जालंधर, ENS: महानगर में शरारती अनसरों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी करके दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। ताजा मामला संतोशी की नगर गली नंबर 4 से सामने आया है, जहां हथियारों से लैस होकर आए शरारती अनसरों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी की गई। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 10 वाहनों पर सवार होकर आए शरारती अनसरों द्वारा तेजधार हथियार से घर के बंद गेट पर हमला किया गया।
Jalandhar News: सरेआम गुंडागर्दी, इलाके में खड़ी गाडिया तोड़ी
newsinfo :https://t.co/uucUYr63xM#JalandharNews pic.twitter.com/PynXfS8s9C— Encounter India (@Encounter_India) March 15, 2025
बताया जा रहा है जिसके बाद कई गाड़ियां तोड़ी गई। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार हमलावरों द्वारा एक ई-रिक्शा चालक पर भी हमला किया गया। दरअसल, ई- रिक्शा चालक ने उन्हें तोड़फोड़ करने से रोका था। इस बात से गुस्साये हमलावरों ने उस पर धावा बोल दिया। इस घटना मे वह जख्मी हो गया।
उल्लेखनीय है कि होली के पर्व पर इलाके मे इस तरह की गुंडागर्दी से पुलिस की चौकसी और सुरक्षा प्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे है। वहीं मोहल्ला वासियों में इस घटना बाद रोष पाया जा रहा है। दूसरी ओर क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन उसके बावजूद सरेआम हथियारों से लैस होकर हमला करना शरारती अनसरों के हौंसले बुलंद को दर्शाता है, ऐसे में देखना यह होगा कि पुलिस इन शरारती अनसरों पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं।