
जालंधर, ENS: देश-प्रदेश में चैत्र नवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई है। नवरात्रि को लेकर बाजारों में दुकानें सज गईं हैं। लोग चुनरी, कलश व पूजन की अन्य सामग्री खरीद रहे हैं। लोग माता की मूर्ति-प्रतिमा, चुनरी आदि, हवन पूजन सामग्री, नारियल आदि की खरीदारी करने बाजारों में जाकर खरीद रहे हैं। जिससे बाजारों में त्योहार की रौनक भी नजर आ रही है। मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि नवरात्र को लेकर लोगों में उत्साह है। नवरात्र के लिए खरीदारी शुरू हो गई है। रविवार से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ होगा।
इसी के साथ बाबा बालक नाथ के मेले भी शुरू हो रहे है। नवरात्र के मौके पर छोटे आकार की देवी की मूर्तियों को श्रद्धालु घर लेकर जा रहे हैं। लोग पूजा के लिए आवश्यक सामग्री खरीदारी कर रहे हैं। इसमें कुमकुम, फूल, देवी की मूर्ति या चित्र, जल से भरा कलश, मिट्टी का बर्तन, जौ, लाल चुनरी, लाल वस्त्र, मौली, नारियल, साफ चावल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, बताशे या मिसरी, कपूर, श्रृंगार का सामान, दीपक, घी या तेल, धूप और कलावा आदि खरीद रहे हैं। इस नवरात्रि से शुभ मुहुर्त शुरू हो जाता है, जैसे ही शादियों का सीजन भी नवरात्रि के साथ शुरु हो जाता है। ग्राहक सरोनी ने कहा कि नवरात्रि का सभी में काफी उत्साह है।
उन्होंने कहा कि घर में माता रानी की मूर्ति के श्रृंगार का सामान खरीदने के लिए आई है। इस शुभ अवसर पर उन्होंने सभी को प्रेम से माता के नवरात्रि मनाने की अपील की है। बता दें कि इस बार क्षय तिथि के चलते नवरात्री 9 नहीं 8 दिनों की होगी। इस बार चैत्र नवरात्र की महाष्टमी और महानवमी एक ही दिन है। पंचांग के अनुसार इस बार पंचमी तिथि का क्षय हो रहा है। बताया जा रहा हैकि मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आना शुभ माना जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार मां दुर्गा का हाथी पर आना सुख-समृद्धि का संकेत है। सर्वार्थ सिद्धि, ऐंद्र, बुधादित्य, शुक्रादित्य, लक्ष्मीनारायण योग का संयोग है। नवरात्र घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6:12 से सुबह 10:20 बजे तक है।
