
जालंधरः महानगर में हुए ग्रेनेड हमले को लेकर पुलिस मुस्तैद हो गई है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि उन्हें ग्रेनेड हमले की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने वहां से संदिग्ध चीज बरामद की है जिसकी बम निरोधक टीम जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए युद्ध को मिल रही सफलता के चलते शरारती तत्व बोखला गए हैं जिसके चलते वह इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पहले भी इस तरह के लोगों के साथ निपट चुकी है और इस बार भी पुलिस इन पर काबू पाएगी।
आपकों बता दें, जालंधर में सुबह एक घर में ग्रेनेड फेंका गया था। वह व्यक्ति एक यूट्यूबर है। इस ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन भट्टी गैंग ने ली है। जीशान अख्तर उर्फ जैसी पुरेवाल ने इस घटना को अंजाम दिया है। उसने लाइव होकर सारी घटना की जिम्मेदारी लेते हुए घटना के बारे में बताया। उसने कहा था कि व्यक्ति ने मुस्लिम समाज के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी, जिसके चलते उसने ये हमला किया है। उसने कहा था कि इस तरह के अभी और हमले किए जाएंगे।