
जालंधर, ENS: महानगर में अवैध लॉटरी की दुकानें खुलने का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन सट्टेबाज किसी ना किसी इलाके में अवैध लॉटरी की दुकानें खोलने से गुरेज नहीं कर रहे। हालांकि पुलिस इन सट्टेबाजों पर कार्रवाई करती है, लेकिन उसके बावजूद सट्टेबाज दुकानें खोलने से बाज नहीं आते।
अगर बस स्टैंड के इलाके की बात करें तो कई महीनों से दड़े सट्टे का अवैध कारोबार प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था। इसी कड़ी में जब बस स्टैंड चौंकी इंचार्ज एएसआई महिंदर सिंह को सूचना मिली कि बस स्टैंड के गेट के बाहर एक सट्टेबाज लोगों से सरेआम दड़ा सट्टा लगवा रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भगत सिंह पुत्र सुरिंदर पाल निवासी लेबर कालोनी, गढ़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दड़े सट्टे की पर्चियां और नगदी बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में बैठे अन्य सट्टेबाजों में भगदड़ मच गई।
बता दें कि शहर के कुछ इलाकों में सट्टेबाज फिर से सक्रिय हो चुके है, जिन्होंने अवैध रूप से लॉटरी की दुकानें खोल रखी है। सूचना मिली है कि चरणजीतपुरा, भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), पुरानी सब्जी मंडी, शेखां बाजार, फोकल प्वाइंट, गदईपुर और बस्तीयाद क्षेत्र में सरेआम अवैध लॉटरी की दुकानें खुली हुई है, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान खड़े कर रही है।