
जालंधर, ENS: महानगर में होली के पर्व पर ट्रैफिक पुलिस ने हुल्लबड़बाजों पर सख्त एक्शन लिया है। दरअसल, थाना 7 के अंतगर्त आते इलाके में व्हाइट डायमंड के बाहर ट्रैफिक पुलिस ने हुल्लड़बाजों को काबू किया। इस दौरान ट्रैफिक एसपी अमनदीप कौर खुद सिविल वर्दी में मौजूद थी। जहां हुल्लड़बाजों ने सिविल वर्दी में एसपी से बहसबाजी करनी शुरू कर दी। जब उन्हें पता लगा कि सिविल वर्दी में मौजूद एसपी अमनदीप कौर है तो हुल्लड़बाज माफी मांगने लगे।
लेकिन पुलिस ने एक्टिवा की तालाशी के दौरान पंच, अंडों सहित अन्य लोहे के सामान बरामद किए। मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने कहा कि आज उनकी तरफ से किसी भी वाहन का चालान काटने का इरादा नहीं था, लेकिन कुछ हुल्लड़बाजों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी।
इस दौरान व्हाइट डायमंड के अंदर पार्टी चल रही थी, लेकिन बाहर हुल्लड़बाजों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी। जिसके चलत कुछ वाहनों को रोका गया। इस दौरान एक्टिवा से पंच, बेसबैट, किरच सहित अन्य सामान बरामद हुआ। एसपी ने कहा कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 से 4 वाहन चालकों को राउंडअप किया है और उन्हें थाना 7 में भेजा गया है।