जालंधर, ENS: त्यौहारी सीजन शुरू होते ही लूट और चोरी की वारदातों का ग्राफ भी बढ़ गया है। शहर में लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर स्नेचर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला दोआबा चौक से सामने आया है, जहां दिन दहाड़े चोर की वारदात को अंजाम देते व्यक्ति को लोगों ने काबू कर लिया। इस दौरान घटना स्थल पर भारी हंगामा शुरू हो गया। लोगों ने चोर की जमकर छित्तर परेड की।
मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि उसकी बेकरी की दुकान है, जहां रोबिन नामक किशनपुरा के रहने वाले व्यक्ति को काबू किया है। हालांकि पिटाई के दौरान चोर ने माना कि साल पहले उसने घटना को अंजाम दिया था। जबकि दुकानदार ने कहा कि आज चोर से सामान भी बरामद किया गया। वहीं दुकानदार पूजा ने बताया कि चोर को 3 रेडबुल और ब्रेड रंगे हाथों काबू किया।
पूजा का कहना है कि चोर उनके साथ बेकरी की दुकान से चॉकलेट चुराई गई थी। वहीं इस मामले को लेकर लोगों ने कहा कि काबू किए व्यक्ति का साथी मौके से फरार हो गया। दुकानदार ने कहा कि वह 2 से 3 दिन बाद बेकरी में आता है और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है। जिसके बाद आज उसे रंगे हाथों काबू कर लिया गया।
लोगों ने आरोप लगाए कि चोर के साथी ने कहा वह पुलिस कर्मी है और अगर उसे कुछ कहा तो वह कार्रवाई करेंगा। काफी देर तक हंगामा होने के बाद चोर ने आज हुई चोरी की वारदात को कबूल कर लिया गया। जिसके बाद चोर ने दुकान मालिक ने चोरी की वारदात कबूल करने के बाद माफी मांगी। काफी देर बाद दुकानदारों द्वारा रस्सी से बांधे चोर को खोल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।