
जालंधर, ENS: बस स्टैंड चौकी के अंतर्गत आते गढ़ा रोड फाटक के पास लुटेरी महिला गैंग सक्रिय हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात टैक्सी ड्राइवर को महिला ने हाथ देकर रोका और उससे मदद के लिए बात करने लगी। इस दौरान पीछे से आए महिला के साथी टैक्सी ड्राइवर को डरा धमका उससे मोबाइल और नकदी छीनकर फरार हो गए। वारदात की शिकायत पीड़ित ने बस स्टैंड चौकी की पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
गढ़ा के रहने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह टैक्सी ड्राइवर है वह देर रात क़रीब साढ़े 4 बजे घर जा रहा था कि उसे फाटक के पास खड़ी महिला ने हाथ दिखाकर रोक लिया और रास्ता पूछने लगी। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि वह महिला से बात कर रहा था कि उसी दौरान पीछे से एक्टिवा पर सवार होकर आए 2 व्यक्तियों ने उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और उसे डरा धमका उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया।
मोबाइल छीनने के बाद महिला दोनों व्यक्तियों के साथ एक्टिवा पर बैठकर वहां से भाग गई, जिसकी शिकायत उसने बस स्टैंड चौकी की पुलिस को दे आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है। पीड़िता ने बताया कि बस स्टैंड के आस पास के इलाकों में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती है। उसने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि रात को गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसे शरारती तत्वों के मन में पुलिस का डर बना रही और वारदातों पर नकेल कसी जाएगी।