जालंधरः सेहत विभाग में दवाइयों की खरीद को लेकर गड़बड़ी का मामला चंडीगढ़ में हाई लेवल कमेटी के पास जांच के लिए पहुंच गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस गड़बड़ी में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कानूनी आधार भी तैयार करना शुरू कर दिया है। मामले की जांच में सेहत विभाग जालंधर के अधिकारियों को तलब किया गया। वहीं सेहत विभाग जांलधर की ओर से आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजा जा चुका है। हालांकि पुलिस कमिश्नर मामला दर्ज करने के लिए सेहत विभाग से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब करने की बात कही है।
बता दें कि कोरोना काल के दौरान और उसके बाद मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाइयां और उपभोग्य चीजों की खरीद में गड़बड़ी को लेकर जांच के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों पर तलवार लटकने लगी है। सेहत विभाग ने 2019 से 2022 तक जिले में दवाइयों तथा उपभोग्य चीजों की 9.86 करोड़ रुपये की गड़बड़ी में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची के साथ- साथ लेखा-जोखा की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक कानूनी आधार मजबूत बनाने के लिए कमेटी में डिप्टी एडवोकेट जनरल स्तर के अधिकारी को भी शामिल कर लिया है। सिविल सर्जन का कहना है कि जांच में कमेटी की ओर से मांगे गए रिकार्ड में से ज्यादातर पेश कर दिया गया है। जांच में अधिकारियों का पूरा सहयोग किया जा रहा है। भविष्य में भी जो रिकार्ड दफ्तर में होगा वो भी भेजा जाएगा।