
जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर नशे को लेकर निहंग सिंहों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, शिरोमणि अकाली बुड्डा दल बाबा मान सिंह की ओर से नशे को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका कहना है कि स्कूलों और अस्पतालों के बाहर खोखे और शराब के ठेके खोल दिए गए है। जिसके खिलाफ वह कमिश्नर दफ्तर के बाहर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि वह कमिश्नर दफ्तर मांग पत्र देने पहुंचे, लेकिन पुलिस अधिकारियों द्वारा दफ्तर के गेट को बंद कर दिया गया।
मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि स्कूल और अस्पतालों के 100 मीटर के दायर में ठेके और खोखे कानून के मुताबिक नहीं खुलने चाहिए। जिसको लेकर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन द्वारा स्कूलों और अस्पतालों के पास ठेके और खोखे बंद नहीं किए गए तो वह खुद इस मामले में एक्शन लेंगे। निहंग सिंहों का कहना है कि दोआबा कालेज, रेड़ू पिंड, लम्बा पिंड के पास स्थित स्कूलों के कुछ दूरी पर खोखे और शराब के ठेके खोले हुए है। जिसको लेकर कई बार प्रशासन को आगाह किया जा चुका है। इसी के चलते आज पुलिस कमिश्नर दफ्तर में इनकों बंद करने के लिए मांग पत्र देने पहुंचे है।