
जालंधर, ENS: देहात के रायपुर में रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने हार्दिक कंबोज का आज एनकाउंटर किया है। डीआईजी नवीन सिंगला ने प्रेस वार्ता में बताया कि हार्दिक के आईएसआई से तार जुड़े हुए है। उसके संबंध वाटेंड जीशान अख्तर और पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी के साथ है। वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी देते हुए रोजर संधू ने घटना को लेकर शहजाद भट्टी के साथ हुए विवाद को लेकर खुलासे किए है। रोजर ने बताया कि वह अपनी कौम के लिए खड़ा हुआ है। इसको लेकर उसके घर पर अटैक किया गया।
रोजर ने बताया कि शहजाद एक ड्राइवर है और अपने लोगों ने इसे पाकिस्तानी डॉन बना दिया है। वह फेम के लिए किसी भी बच्चों को पैसे देकर काम करवा रहा है। रोजर ने खुलासा किया है कि वह मुझसे सोशल मीडिया के जरिए पैसों की मांग कर रहा था। टिक टॉक पर मैचों की डिजिटल गिफ्टिंग होती है। वह चाहता था कि मैं अपनी टीम की ओर से गिफ्टिंग करवाऊं और उसे टॉप पर लेकर जाऊं। जिस दिन उसका मैच था उस दिन मैंने ऐसा नहीं किया। इससे पहले शहजाद उसे कहता था कि वह मेरा भाई है। रोजर ने कहाकि उसकी दोस्ती इसलिए शहजाद से थी क्योंकि वह चाहता था कि अगर इससे भारत-पाक की दोस्ती में रिलेशन अच्छे होते है तो उसे कोई एतराज नहीं है।
लेकिन पिछले साल से वह उसके साथ रंजिश रखने लग गया। रोजर ने कहाकि वह सभी धर्मों का सम्मान करते है। उसके कई अन्य पाकिस्तानी दोस्त है और उनके साथ उसके अच्छे संबंध है। शहजाद ने देखा कि रोजर के इस्टांग्राम और टिक टॉक पर 400 मिलियन से 500 मिलियन व्यूज बढ़ रहे है। जिसके चलते उसमें मुझसे बेनीफिट लेने की कोशिश की। इसके लिए डिजिटल गिफ्टिंग का सहारा लिया, लेकिन जब शहजाद को डिजिटल गिफ्टिंग नहीं की गई तो वह आरोप लगाने लग गया कि रोजर ने इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश की है। रोजर ने कहा कि उसके घर में सभी धर्मों की तस्वीरें लगी हुई है। शहजाद ने पहले मेरे मुस्लिम दोस्तों को मेरे खिलाफ करने की कोशिश की, जब वह मेरे खिलाफ हुए तो उसे लगा कि अब उसकी पॉपुलेरिटी बननी शुरू हो जाएगी। टिक टॉक भारत में बैन होने चलते वह विदेश में रहते है। रोजर ने कहा कि वह कभी दुबई तो कभी इंग्लैंड जैसे देशों में फूड ब्लोगिंग के लिए जाता रहता है।
इस दौरान वह विदेश में टिक टॉक का इस्तेमाल करता है। वहीं आज हार्दिक को गिरफ्तार करने के बाद डीआईजी नवीन सिंगला जीशान अख्तर के साथ हार्दिक के संबंध बताए है। लेकिन दूसरी ओर रोजर ने कहा कि वह जीशान को नहीं जानता और उसका कभी ना उसके साथ बात हुई है और ना ही वह कभी उसे मिला है। जीशान अख्तर से साथ उसका कोई संबंध नहीं है। वहीं शहजाद की धमकी को लेकर रोजर ने कहा कि एक व्यक्ति 20 हजार रुपए में बिक गया और घटना को अंजाम दिया। जिसके चलते हमारे धार्मिकों की गलत तस्वीरें सोशल मीडिया पर उक्त लोगों ने बनाई, लेकिन हमारे लोगों ने कुछ नहीं किया। धमकियां उसे कई बार मिल चुकी है, लेकिन ग्रेनेड अटैक पहली बार किया है। इस दौरान रोजर ने सीसीटीवी फुटेज दिखाई, जिसमें बाइक पर सवार 2 व्यक्ति आते है अमरूद की तरह कुछ फेंककर चले जाते है।
वहीं दूसरी ओर इस मुद्दे को लेकर कुछ वीडियो भी दिखाए। जिसमें थानेदार भी शामिल है, जिसे शहजाद ने कुछ दिन पहले धमकी दी थी। इस दौरान वीडियो में रोजर ने दिखाई जिसमें हिंदू धर्म की गलत वीडियो दिखाई गई। इस दौरान पाकिस्तान के लोगों के साथ बातचीत हुई और मुस्लिम लोगों ने कहा कि वह खुद देखेंगे कि कौन गलत तरीके से वीडियो वयारल कर रहा है। इस दौरान व्यक्ति ने थानेदार को कहा कि अब तू पीछे हो जा वह खुद सिंह गिल को देखेंगे। वहीं थानेदार ने कहा कि जो इस्लाम के बारे में गलत पोस्ट डालता है आप उसके साथ बात करें, लेकिन हमारे धर्मों की गलत वीडियो ना पोस्ट करें। जिसके बाद पाकिस्तानी कह रहे है कि तूने अपनी ओर से कोशिश की थी, लेकिन अब वह पीछे हट जाए।