
इलाके में एक बार फिर सरपंच ने लगाए नशे के आरोप
जालंधर, ENS: होशियारपुर रोड़ पर स्थित शेखे गांव में बने नशा छड़ाओं केंद्र के पास पर व्यक्ति का शव मिला है। बताया जा रहा हैकि व्यक्ति का कत्ल किया गया है। राहगीर ने शव पड़ा देख घटना की सूचना थाना मकसूदा की पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं मुबारकपुर शेखे के सरपंच तिरलोक कुमार ने कहा कि देर रात व्यक्ति का मर्डर हुआ है। व्यक्ति ने कहा कि उन्हें आज सुबह घटना की सूचना मिली थी। सरपंच का आरोप है कि इलाके में नशे के कारण यह घटनाएं हो रही है। 3 माह पहले भी इलाके में मर्डर हुआ था।
हालात यह हो गए है कि देर रात 8 के बाद इलाके से कोई महिला अकेली नहीं निकल सकती। इस मामले को लेकर कई बार प्रशासन को शिकायतें दे दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। इस मामले को लेकर नशा छुड़ाओं केंद्र की मेडम से भी कई बार बात की जा चुकी है। हालात यह है कि इलाके में लाईटे नहीं जगती, अंधेरा होने के कारण घटनाएं आए दिन होती रहती है। सरपंच ने कहा कि इस खाली प्लाट में लोग नशे का सेवन करते है और घटनाओं को अंजाम देते है।
मृतक की पहचान पाटिल के रूप में हुई है, जोकि प्रवासी है। वहीं लोगों का कहना है कि प्लाट एनआरआई का है और वह कई सालों से बाहर रहा है। यह खाली प्लाट नशे का अड्डा बन चुका है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस का कहना मृतक इलाके में किराये के मकान में रहता था। घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल पर थाना पतारा और मकसूदा की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है, लेकिन जब दोनों पुलिस कर्मियों से बात की गई तो दोनों हदबंदी में उलझते हुए दिखाई दिए।