
2 बार सील तोड़ने को लेकर मामला दर्ज करने की कवायद शुरू
जालंधर, ENS: नगर निगम की तहबाजारी टीम द्वारा लगातार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं एटीपी सुखदेव वशिष्ठ की अगुवाई ने एक बार फिर से देर रात अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। दरअसल, बस्ती बावा खेल इलाके में स्थित जेएस चौहान तारा पैलेस को नगर निगम टीम ने सील कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार तारा पैलेस को पहले भी दो बार सील किया गया था, लेकिन सील तोड़ ली गई थी। वहीं सील तोड़ने को लेकर फिर मामला दर्ज करने के लिए भी पत्र लिखा गया है।
मामले की जानकारी देते हुए एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि पहले भी तारा पैलेस को 2 बार सील किया गया था लेकिन सील तोड़ दी गई थी। वहीं सील तोड़ने को लेकर फिर मामला दर्ज करने के लिए भी पत्र लिखा गया है। नगर निगम ने यह स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। जो लोग नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।
