Lovely और Cremica के बाहर ट्रैफिक की समस्या को लेकर पुलिस अधिकारी अमनदीप कौर का आया बयान
जालंधर, ENS: महानगर में त्यौहारी सीजन खत्म होने के बाद ट्रैफिक की समस्या को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के दिशा निर्देश पर आज नगर निगम की तहबाजारी टीम और ट्रैफिक पुलिस एसपी अमनदीप कौर एक्शन मोड में आ गई। इस दौरान उन्होंने वयस्त बाजारों में अवैध कब्जा करने वालों को एक बार फिर से चेतावनी देते हुए उनके सामान को हटाया है।
इस दौरान नगर निगम तहबाजारी और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने बस्ती अड्डा चौक से भगवान वाल्मीकि चौक, प्रभु श्री राम चौक तक अवैध रूप से लगे हुए वाहनों से लेकर अवैध कब्जादारी और दुकानों वार्निंग दी गई। पुलिस और तहबाजारी टीम को आता देख अवैध कब्जाधारी खुद सामान उठाने लगे। दरअसल, कुछ समय पहले पुलिस कमिश्नर स्प्वन शर्मा द्वारा ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए निर्देश जारी किए गएथे।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमनदीप कौर ने कहा कि सड़क पर गाड़ी खड़ी करना या दुकान लगाना गैरकानूनी है। क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम होता है। ट्रैफिक जाम होने के कारण पब्लिक को काफी परेशानियां भी आती है। उन्होंने कहा कि हमारी यह ड्राइव लगातार चल रही है। एसपी ने कहा कि उनकी टीम ने चुनाव और त्यौहारी सीजन के कारण उन्होंने दुकानदारों की कमाई के साधनों का ध्यान रखते हुए कार्रवाई नहीं की थी। लेकिन अब दोबारा से ट्रैफिक की समस्या को लेकर मुहिम शुरू कर दी गई है।
सीपी स्वप्न शर्मा के आदेशों पर 17 एरिया को नो जोन घोषित किया जा चुका है। इसके लिए आज के दिन ही वार्निंग दुकानदारों और रेहड़ी चालकों को दी गई है। कल से दोबारा से अवैध कब्जाधारियों और अवैध वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कल से लोगों को दोबारा ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्रिमिका और लवली के बाहर ट्रैफिक की समस्या को लेकर एसपी ने कहा कि वहां पर भी कल से अगर किसी को परेशान आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं संडे बाजार को लेकर कहाकि यह मुहिम रविवार को भी जारी रहेंगी।