जालंधर, ENS: कांग्रेस सांसद पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। गिदड़बाहा में चुनावी रैली में विवादित चुटकुले को लेकर महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली ने सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को एक दिन का नोटिस जारी करके जवाब मांगा था। लेकिन चन्नी ने प्रेस वार्ता के दौरान माफी मांग ली। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर चन्नी महिला आयोग दफ्तर में पेश नहीं हुए। जिसके बाद सांसद चन्नी को दोबारा से नोटिस जारी किया जा रहा है।
महिला आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि सांसद चन्नी कह रहे है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। राज लाली ने कहा कि इस मामले को लेकर कहा कि सांसद चन्नी की आदत ही ऐसी है कि वह प्रत्येक चीज को इग्नोर कर देते है। उन्होंने कहा कि सांसद चन्नी लोगों का ओपिनियन कर देते है, नोटिस को इग्नोर कर देते है। चेयरपर्सन राज लाली ने कहा कि शाम तक उनके दफ्तर में पेश होने का इंतजार किया जाएंगा। राज लाली ने कहा कि अगर वह शाम तक दफ्तर नहीं पहुंचते तो उन्हें दोबारा नोटिस जारी किया जा रहा है।
मीडिया को महिला आयोग की चेयरपर्सन ने सांसद चन्नी को जारी किए गए नोटिस दिखाए, जिसमें उन्होंने कहा कि ई-मेल के जरिए सांसद चन्नी को नोटिस भेजा जा चुका है। महिला आयोग ने कहा कि वह दोबारा से नोटिस जारी कर देते है। उन्होंने कहा कि अगर वह दूसरे नोटिस में कोई जवाब नहीं दिया तो महिला आयोग द्वारा डीजीपी गौरव यादव को चिट्ठी लिखकर बनती कार्रवाई करने की अपील की जाएंगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद चन्नी पर जो धाराएं लगनी चाहिए वह लगवाई जाएगी।
महिला आयोग की चेयरपर्सन का कहना है कि शायद सांसद चन्नी की मानसिक सोच है कि वह मुख्यमंत्री रह चुके है तो ऐसे में वह महिला आयोग के दफ्तर में क्यों जाएंगे। उन्होंने कहा कि शायद वह भूल गए है कि इन्हीं लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था और यही लोग उन्हें पद से उतारेंगे। राज लाली ने कहा कि अगर वह शाम तक दफ्तर में पेश होकर माफी मांग लेते है तो ठीक नहीं तो इस मामले को लेकर पहले वह डीजीपी को पत्र जारी करने के बाद लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखने के बारे में सोचेंगी।