जालंधर, ENS: महानगर के बस्ती गुजां में पड़ते दिलबाग नगर में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात लैदर फैक्ट्री के गोदाम (स्पोर्ट्स के सामान) में आग लग गई। घटना देर रात 12 बजे की है। वहीं आग लगने की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कर्मचारियों ने बताया कि 5 से 7 गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए बुलाई गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
आग इतनी भीषण थी कि इस घटना में भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया। दरअसल, लैदर का सामान होने के कारण आग फैलती चली गई और इस हादसे में सामान जलकर राख हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस भी जांच करने पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहल्ले में अचानक फैक्ट्री वाली जगह से काला धुआं उठाना शुरू हुआ तो तुरंत मोहल्ला इकट्ठा हो गया था।
देर रात करीब 12 बजे पता चला कि आग स्पोर्ट्स का सामान रखे हुए गोदाम में लगी है। शॉर्ट सर्किट वहीं पर हुआ, जहां पर जलने वाला सामान रखा हुआ था। जिसके चलते इतनी आग भड़क उठी। फैक्ट्री के अंदर बने कमरों में बच्चों समेत 5 प्रवासी परिवार रह रहे थे। लोगों की दद से परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की टीमों ने तीन गैस सिलेंडर भी बाहर निकाले।