सरेआम नौजवानों ने की जमकर तोड़फोड़
जालंधर, ENS: मकसूदां फ्रूट मंडी की दुकान नंबर 65 वैष्णों फ्रूट ट्रेडर पर नौजवानों द्वारा दुकान मालिक पर हमला करने की आज घटना सामने आई थी। इस मामले में पीड़ित रछपाल सिंह ने करण अरोड़ा पर हमला करने के आरोप लगाए थे। वहीं घटना की लाईव वीडियो सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दुकान के बाहर धूप सेंक रहे रछपाल के पास लाल रंग के कपड़े पहने और सफेद रंग के कपड़े पहने 2 नौजवान आते है और हाथापाई करने लगते है। फुटेज के अनुसार अन्य लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया।
Jalandhar News: मंडी में आढ़ती पर हुए हमले की Live आई सामनेhttps://t.co/RrZIRjp2lh#Sikandar #ShameOnKUKUFM #KeerthySuresh pic.twitter.com/Dd5mehmoqD
— Encounter India (@Encounter_India) January 15, 2025
जिसके बाद उक्त नौजवानों के साथ कई युवक घटना स्थल पर आ गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों में कुछ मिनट तक विवाद होता रहा। इस दौरान नौजवानों ने गुंडागर्दी करते हुए सरेआम पीटाई करनी शुरू कर दी और कुर्सियां सहित अन्य सामान तोड़ दिया। हालांकि इस घटना को लेकर थाना 1 के एएसआई शाम लाल मौके पर पहुंच गए। एएसआई ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए है।
आढ़ती रछपाल सिंह ने बाबू लाभ सिंह नगर के रहने वाले करण अरोड़ा पर साथियों के साथ मिलकर सरेआम गुंडागर्दी करने और तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए है। पीड़ित का कहना है कि 3 दिसबंर को उसकी दुकान पर करण ने 125 नौजवानों के साथ आकर कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत पुलिस को थाने में दे दी थी। वहीं इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।
पीड़ित ने आरोप लगाए है कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने करण सहित अन्य नौजवानों को काबू नहीं किया। आरोप है कि उन्हें उसके बाद से लगातार करण की ओर से धमकियां मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद आज उक्त हमलावारों के हौंसले इतने बुलंद हो गए वह दोबारा से दुकान पर आए और सरेआम गुंडागर्दी की। दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही थाना 1 के जांच अधिकारी शाम लाल पहुंचे है। एएसआई ने कहा कि पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे है। वहीं पिछली एफआईआर को लेकर एएसआई ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे है।