जालंधर, ENS: Kulhad Pizza Couple को लगातार मिल रही धमकियों के चलते उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके सिक्योरिटी की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट के आदेशों पर पुलिस अधिकारियों ने Kulhad Pizza Couple को सिक्योरिटी मुहैय्या करवा दी है। वहीं इस मामले को लेकर सहज ने फोन पर की बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें सिक्योरिटी मिले 10 से 12 दिन हो गए है। उन्होंने बताया कि उन्हें 2 पुलिस कर्मी सिक्योरिटी को लेकर मिले है। सहज ने बताचीत में कहा कि उन्होंने मीडिया से दूरी बनाकर रखी हुई है।
सहज ने बताया कि उनके दूसरे नंबर पर अभी भी धमकी भरे फोन आते है, लेकिन वह उस फोन पर कॉल नहीं उठा रहे। सहज ने कहा कि गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला से उन्हें धमकी भरा फोन आया था। सहज ने गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला से जान का खतरा बताया। सहज ने कहा कि अर्श की धमकी के बाद कुछ लोग दूसरे तरीके यानी सोशल मीडिया के जरिए थ्रेट दे रहे है। जब सहज से बात की गई कि अर्शदीप डल्ला को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तो उन्होंने कहाकि गिरफ्तारी का मामला उनके ध्यान में नहीं है अर्शदीप डल्ला को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है।
सहज ने बताया कि थ्रेट कॉल को लेकर वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं रह रहे। सहज ने कहा कि वह परिवार में व्यस्त होने के कारण भी मीडिया से दूर चल रहे हैं। वहीं अकाल तख्त को पत्र देने को लेकर सहज ने कहा कि उन्होंने पत्र दिया हुआ है, जब वहां से बुलावा आएंगा तो वह तभी अकाल तख्त साहिब जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद अकाल तख्त साहिब खुद नहीं गए थे, उन्होंने मेल के जरिए पत्र भेजा था। सहज ने बताया कि वह इस समय शहर से बाहर है और एक महीने तक वह परिवार में व्यस्त है। सहज ने कहा कि लेकिन उनका रेस्टोरेंट अभी भी चल रहा है।
बता दें कि Kulhad Pizza Couple सहज अरोड़ा उर्फ साजन मनचंदा और गुरप्रीत कौर की सुरक्षा की मांग की एक याचिका पर एसीपी जालंधर ने हाईकोर्ट में जवाब दायर कर दिया है। जिसमें एसीपी ने हाईकोर्ट को बताया कि दंपती की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। कोर्ट को बताया गया कि इसके अलावा उनके घर व रेस्टोरेंट पर पेट्रोलिंग के एक लिए एक पीसीआर लगाई गई है।
जालंधर के एसीपी ने हाईकोर्ट को यह भी जानकारी दी कि कि दोनों पर खतरे का भी आकलन किया जा रहा, उसके बाद ही आगे कारवाई की जाएगी। वहीं, कुल्हड़ पिज्जा कपल के वकील ने हाईकोर्ट को बताया पिछले दो हफ्तों से उन्हें कुछ गैंगस्टर से धमकियां मिल रही हैं, अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को वो लिखित में इसकी पूरी जानकारी दे देंगे। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार द्वारा दी जानकारी के बाद सुनवाई 20 जनवरी के लिए की स्थगित कर दी।