जालंधर, ENS: ट्रैवल एजेंटो को लेकर आए दिन पीड़ितों द्वारा हंगामा करने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं अब Kingdom Conultants के बाहर पीड़ित परिवार द्वारा हंगामा किया गया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने दफ्तर के बाहर जमकर नारेबाजी की। मामले की जानकारी देते हुए फगवाड़ा से आए साबी टोरी ने कहा कि गढ़ा रोड़ पर स्थित Kingdom Conultants दफ्तर में आकर उसके भाई और भाभी ने साल 2023 बच्चों के माइनर वीजे के लिए अप्लाई किया था। उन्होंने कहा कि कनाडा के मिसीसागा का 2 बच्चों का विजीटर वीजा लगवाने के लिए पैसे दिए थे।
इस दौरान दफ्तर के कर्मियों द्वारा कहा जा रहा था कि उन्हें कुछ दिनों का समय दिया जाए। पीड़ित टोरी ने कहा कि उसके बाद दफ्तर के कर्मियों द्वारा कहा गया कि उनके बच्चों का रिजल्ट आएगा। उन्होेंने कहा कि आज जब दफ्तर में आए तो अब दफ्तर के कर्मियों द्वारा कहा जा रहा है कि रिजल्ट आ गया वह ले लों। पीड़ित का आरोप है कि अब तक वह करीब 7 से साढ़े 7 लाख रुपए दफ्तर के कर्मियों को दे चुका है। उनके पास ऑफर लेटर सहित सारे सबूत मौजूद है। पीड़ित का आरोप है कि उक्त लेटर उन्हें लगता है कि दफ्तर के कर्मियों द्वारा झूठी तैयार की गई।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। लेकिन पुलिस ने कहा कि वह थाने में आकर घटना की शिकायत दें। पीड़ित के अनुसार एक से डेढ़ साल से वह दफ्तर में आकर चक्कर काट रहे है। अब हंगामा होने के बाद दफ्तर के कर्मियों द्वारा कहा जा रहा है कि वह 4 से साढ़े 4 लाख रुपए का रिफंड चैक के जरिए कर देंगे। लेकिन वह भी 3 माह तक मिलेंगे। पीड़ित ने कहाकि उसने सारा पैसा ब्याज पर उठाकर दफ्तर के कर्मियों को नगद में दिया है।
जिसके बाद आज परेशान होकर दफ्तर के बाहर पीड़ित परिवार द्वारा हंगामा किया गया। पीड़ित के आरोप है कि जब भी वह दफ्तर में आकर बात को उठाते है तो दफ्तर में मौजूद बाउंसरों द्वारा गुंडागर्दी की जाती है। जिसके बाद अब दफ्तर के बाहर पीड़ित परिवार ने जमकर नारेबाजी करते हुए धक्केशाही बंद करने की अपील की। हालांकि इस मामले को लेकर Kingdom Conultants के संचालकों का कोई बयान सामने नहीं आया है, अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी सबूतों के आधार पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।