
जालंधर, ENS: दुबई में चैंपियनशिप ट्रॉफी को लेकर भारत-न्यूजीलैंड के बीच बीते दिन फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने 4 विकेट और 6 गेंद पहले ही मैच जीत लिया। इस मुकाबले को लेकर भारत के फैंस में जहां भारी उत्साह देखने को मिला, वहीं भारत के मैच का ऐसा क्रेज एक विवाह समारोह दौरान भी देखने को मिला। दरअसल, फेयर फॉर्म रिसोर्ट में रविवार रात को विवाह समारोह चल रहा था।
Jalandhar News: शादी समारोह में चला भारत का मैच, बारातियों ने मनाया जश्न, देखें वीडियो#AnushkaSharma #RJMahvash #WINNER #IndianCricketTeam #India pic.twitter.com/3FJSc5OKog
— Encounter India (@Encounter_India) March 10, 2025
इस दौरान डीजे की बड़ी स्क्रीन पर मैच लगा कर नव विवाहित जोड़े सहित बारातियों और रिश्तेदारों ने मैच का लुत्फ उठाया। मैच जीतने के बाद शादी में लोगों ने भांगड़ा डालकर जश्न मनाया। इसकी वीडियों भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है शादी में स्क्रीन पर लोग मैच देख रहे है। जिसके बाद जैसे ही भारत ने न्यूजीलैंड को हराया तो लोगों ने डोल की थाप पर भांगड़ा डालकर जश्न मनाया। वीडियो में देख सकते है, शादी में डीजे पर सभी लोग इकट्ठे हो गए और जीत का जश्न मनाने लग गए।