
जालंधर, ENS: फिल्लौर में भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। दरअसल, जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने 2 बाइक सवारों को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर जालंधर की ओर जा रही दोनों बाइकों को काले रंग की इनोवा गाड़ी नंबर पीबी 10 एफएक्स 97 98 ने टक्कर मारी। इस घटना के दौरान एक महिला बस स्टैंड पर खड़ी होकर बस का इंतज़ार कर रही थी जो इस घटना में घायल हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस हादसे में 2 महिलाएं और 2 व्यक्ति घायल हुए, जिन्हें मौके पर लोगों की मदद से नजदीकी सरकारी अस्पताल फिल्लौर पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने एक अन्य व्यक्ति सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं लोगों ने गाड़ी का चालक को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि घायलों के बयान दर्ज करके कार चालक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।