जालंधर, ENS: बस स्टैंड के निकट स्थित बेदी पैराडाइज बिल्डिंग में ट्रैवल एजेंसी चला रहे गुजराल कंसल्टेंट एंड इमीग्रेशन सर्विसेज के एजेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार GUJARAL CONSULTANT ट्रैवेल एजेंट के सन्नी गुजराल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हैकि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।
इस दौरान सन्नी गुजराल को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी ब्रह्माराज उर्फ सैम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसीपी स्पेशल ब्रांच भरत मसीह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुजराल कंसल्टेंट एंड इमीग्रेशन सर्विसेज के नाम से चल रहे एक ट्रैवल एजेंसी में बिना लाइसेंस का काम चल रहा है।
जिसके बाद सन्नी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 316, 318 के तहत मुकद्दमा नंबर 221 दर्ज किया गया है। पुलिस ने किराएनामे का एग्रीमेंट जिस व्यक्ति के नाम पर था, उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि महानगर में कई ठग ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। बता दें कि ट्रैवल एजेंट ब्रम्ह राज उर्फ़ सैम हाल ही में हत्या के प्रयास मामले में जमानत पर रिहा हुआ था।