
जालंधर, ENS: जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर सटे धनोवाली फाटक पर रविवार देर रात को हुई गन पॉइंट पर लूट का मामला टेक्सी चालक ने खुद ही सुलझा लिया है। लुटेरों द्वारा लूटी गई अर्टिगा गाड़ी गोल्डन टेंपल की पार्किंग से बरामद हो गई और एक लुटेरा भी काबू में आ गया है। पीड़ित सुखविंदर भट्टी के भतीजे प्रवेश भट्टी ने बताया कि अर्टिगा गाड़ी के बारे में उन्हें सोमवार सुबह पता चला कि अमृतसर में गोल्डन टेंपल की पार्किंग में खड़ी है। लुटेरों द्वारा सुखविंदर भट्टी के फोन से दो ट्रांजेक्शन गूगल पे के जरिए की थी और 1600 रुपए निकाल लिए थे।
प्रवेश भट्टी ने कहा कि गूगल पे का पासवर्ड लुटेरों ने जीरा के पेट्रोल पंप पर ही देख लिया था। जब सुखविंदर भट्टी कार से उतरकर तेल डलवाने लगे थे और पैसे ऑन लाइन ट्रांसफर करने लगे थे। सारी घटना जीरा के पेट्रोल पंप पर कैद हो गई कि किस तरह से लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि उनके चाचा (सुखविंदर भट्टी) ने 2500 रुपए में युवकों को जालंधर में छोड़ना था। पेट्रोल पंप पर जब गाड़ी रुकी को दोनों लुटेरे गाड़ी से उतरे। जो लुटेरा आगे बैठा था वह पीछे बैठ गया और पिछली सीट वाला लुटेरा आगे की सीट पर।
अमृतसर में गाड़ी होने के बारे में तब पता चला जब लुटेरों ने किसी करियाना शॉप पर गूगल पे के जरिए पैसे ट्रांसफर किए। इस बारे में जब सुबह पता चला तो तुरंत अपने रिश्तेदारों को पार्किंग में भेजा। जहां गाड़ी खड़ी थी और एक लुटेरा मौजूद था। जिसे काबू कर लिया गया है। प्रवेश भट्टी ने कहा कि सोमवार देर रात को गाड़ी लेने के लिए सुखविंदर भट्टी अमृतसर गए हुए थे और चौकी नंगल शामा को इसकी जानकारी दे दी गई है।
वहीं चौकी नंगल शामा के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र मोहन ने कहा कि अभी मामले की जांच चल रही है। अफसर ही इस मामले का खुलासा करेंगें कि गाड़ी बरामद हो गई है या नहीं। गौरतलब है कि रविवार देर रात को अर्टिगा चालक से दो लुटेरों ने धन्नोवाली फाटक के पास से गन पॉइंट पर गाड़ी लूट ली और मौके से फरार हो गए। धनोवाली फाटक के पास सीसीटीवी में भी सारी घटना कैद हो गई थी।