जालंधर, ENS: अमन नगर में सुबह-सुबह सड़क सड़क हादसे की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार लालजीत Refreshment के बाहर ई-रिक्शा और एक्टिवा में टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक्टिवा सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। घटना के दौरान ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं घायल बाइक सवार व्यक्तियों को कपूर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायलों की पहचान जग्गू निवासी फगवाड़ा और रोहित निवासी अमन नगर के रूप में हुई है।
वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बेकाबू ई-रिक्शा चालक ने दोनों व्यक्तियों को कुचल दिया। सीसीटीवी के अनुसार एक्टिवा चालक को कुचलने के बाद सैलून के बाहर दीवार से टकराने के बाद रूक गया। हादसे में सैलून के बाहर खड़े एक्टिवा में भी ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। वहीं मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि उसे पब्लिक ने सड़क हादसे के बारे में चौक में रोककर एंबुलेंस बुलाने के लिए कहा गया।
व्यक्ति ने कहा कि उसने फोन करके 3 मिनट में एंबुलेंस बुला ली। इस दौरान व्यक्ति ने मोहल्ला निवासियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी ने एंबुलेंस चालक को फोन नहीं किया, उल्टा उसे फोन करने के लिए कहने लगे। व्यक्ति ने कहा कि उक्त एक्टिवा चालक फट्टे बल्लियां छोड़कर वापिस आ रहे थे। इस दौरान पीछे से ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। व्यक्ति ने कहा कि उन्हें डॉक्टर ने बताया कि एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर है।