
जालंधर, ENS: महागनर के कारोबारी टिंकू मर्डर केस को लेकर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ में चौकाने वाले खुलासे किए है। दरअसल, हाल ही में थाना-1 पुलिस ने अमन नगर के गैंगस्टर पुनीत और लल्ली को कोर्ट में पेश करके दोनों का 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। वहीं आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने टिंकू हत्याकांड को लेकर नया खुलासा किया है। दोनों ने माना कि गुरमीत सिंह टिंकू ने लल्ली को खुद की दुकान बेचने से मना कर दिया था जिसके कारण वह टिंकू से रंजिश रखने लगे थे।
इसी के कारण टिंकू और पुनीत व लल्ली आमने-सामने भी हुए थे लेकिन मारपीट के बाद महौल बेहद खराब हो गया था। उसके बाद टिंकू पुनीत के घर भी गया था और उसके बाद से ही दोनों टिंकू की हत्या की योजना बना ली थी। आरोपियों ने माना कि उन्होंने गैंगस्टर कौशल चौधरी, मालया आदि से बात की तो उन्हें बठिंडा से हथियार मुहैया करवाए गए। टिंकू की हत्या के बाद उसकी नजदीकियां कौशल चौधरी और मालया से बढ़ गई जिसके साथ साथ वह बंबिया ग्रुप के लिए भी काम करने लग गए थे।
कुछ ही समय में दोनों आरोपी जालंधर ही नहीं बल्कि पंजाब के अलावा जयपुर, यू.पी. और जयपुर पुलिस को वांटेड हो गए। बता दें कि पुनीत और लल्ली कांग्रेस के पूर्व पार्षद की हत्या के बाद उसके एक करीबी युवक पर भी अटैक करने की फिराक में थे। आरोपियों को अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुनीत शर्मा और लल्ली के अलावा उनके 4 साथी भी गिरफ्तार किए गए थे जो अमृतसर में किसी वारदात को लेकर रुके हुए थे। आरोपियों से आटोमेटिक हथियार और गोलियां मिली थी। पुनीत और लल्ली ने जिला जालंधर में ही तीन-तीन हत्याएं की थी।