
जालंधर, ENS: होशियारपुर रोड पर शेखे गांव के पास व्यक्ति के कत्ल होने की घटना सामने आई थी। हालांकि इस मर्डर केस में पहले 2 घंटे पुलिस हदबंदी में उलझती रही, लेकिन बाद में सूचना मिलने पर डीएसपी सुरिंदर पाल धोगड़ी और एसएचओ बलबीर सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ क्राइम सीन पर पहुंचे। मृतक 35 वर्षीय राकेश मंडल उर्फ पटेल उनके भाई का किरायेदार था।
वह पास ही स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने मृतक के घर, फैक्ट्री और होशियारपुर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। देर शाम ऐसे क्लू मिले कि मामले के तार सीधे एरिया से जुड़े एक संदिग्ध आरोपी से जुड़ गए। पुलिस जांच में सामने आया कि पटेल की चाकूनुमा तेजधार हथियार से हत्या की गई है। शव पर तेजधार हथियार के 8 जख्म मिले हैं। फिलहाल पुलिस के मुताबिक गर्दन पर हुआ वार जानलेवा था। कत्ल की वजह लड़की से छेड़खानी आ रही है। लड़की के करीबी ने ही राकेश की हत्या की है।
थाना मकसूदां में कत्ल का मामला दर्ज किया गया है। थाना मकसूदां के सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह के मुताबिक गर्दन पर वार किए गए हैं। उधर, एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि 12 घंटे की जांच के दौरान अहम सुराग मिले हैं। पुलिस जल्द मामला ट्रेस कर हत्यारोपी को पकड़ लेगी। पुलिस की जांच में यह बात आई है कि राकेश शादीशुदा था। उसकी एक बहन भी जालंधर में रहती है। जिसे ट्रेस करने के लिए पुलिस जुटी हुई है। इस मामले को लेकर आज पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके प्रेस वर्ता करेंगी।