
जालंधर, ENS: रायपुर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमले के मामले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा लगातार सोशल मीडिया के जरिए पुलिस अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिए जा रहे है। हाल ही में शहजाद भट्टी ने एसएपी को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद अब डीएसपी सुरिंदर धोगड़ी को लेकर विवादित बयान दिया है। इस दौरान रोजर संधू द्वारा पाकिस्तान का पता पूछने पर शहजाद भट्टी ने राववपिंडी के घर का पता बताया। इस मामले को लेकर डीआईजी नवीन सिंगला का बड़ा बयान सामने आया है।
डीआईजी नवीन सिंगला ने कहा ग्रेनेड अटैक मामले में सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी ग्रेनेड मुहैया करवाने और पनाह देने के मामले में गिरफ्तार किए गए। अब इसमें जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। डीआईजी ने कहा कि ग्रेनेड मामले में चार्जशीट फाइल करके सभी को सजा दिलवाई जाएगी। वहीं एसएसपी और डीएसपी पर शहजाद भट्टी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर डीआईजी ने कहा कि विदेश में बैठकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने से पुलिस प्रशासन को कोई फर्क नहीं पढ़ता। अगर शहजाद भट्टी में हिम्मत है तो वह यहां आकर दिखाए उसके बाद पुलिस उसे बताएंगी कि वह क्या कर सकती है।
वहीं रावलपिंडी का पता बताने को लेकर डीआईजी ने कहाकि अभी इस पते को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। दरअसल, शहजाद भट्टी बार-बार अपने अलग घर का पता बता रहा है, कभी वह कहता हैकि कनाडा से ऑपरेट करने को लेकर कहता है तो कभी कहीं ओर देश का पता बता रहा है। हाल ही में वह रो- रोकर पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर वीडियो में कह रहा था कि उसके फॉलोओवर कम होने शुरू हो गए है, वह बर्बाद हो रहा है। वहीं शहजाद भट्टी द्वारा दोबारा से ड्रोन के जरिए ग्रेनेड हमले को लेकर डीआईजी ने कहा कि उसके मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
