
जालंधर, ENS: होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गली और मोहल्ले में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है। इसी त्योहार की रौनक बाजारों में देखने को मिल रही है, जिसके चलते बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। हर साल की तरह इस बार भी नई पिचकारियों का क्रेज देखने को मिला है। वहीं गुड़ मंडी की मार्किट में होली के पर्व को लेकर दुकानों पर भीड़ उमड़ने लगी है। दुकानदारों का कहना है कि अबकी बार होली पर अच्छे व्यापार की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बाजार में खास हर्बल वाला गुलाल आया है।
जिसका लोगों की सेहत पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। मार्किट में इलेक्ट्रिक गन की भी बहुत डिमांड है। वहीं, टैंक में पिचकारी, प्लास्टिक पाइप है, मशीन गन भी है और सिलेंडर सहित बाजार में बहुत तरह की वैरायटी देखने को मिल रही है। प्रोडक्ट की खासियत है कि ये सब मेड इन इंडिया है। दुकानदार संजीव कुमार ने कहा कि इस पेपरों के कारण कुछ रुझान अभी कम है, लेकिन इस बार नई पिचकारियों का क्रेज देखने को मिला है, जिसके चलते गन्ने की पिचकारी मार्किट में आई है।
वहीं लोगों में हर्बल रंगों का क्रेज देखने को मिल रहा है। जिसके चलते भारी संख्या में दुकानदारों द्वारा हर्बल रंग बेचे जा रहे है। इसी तरह दुकानदार नीतिन ने कहा कि इस साल भारतीय पिचकारियों का चलन बढ़ा है। जिसके चलते प्रेशर गन और इलेक्ट्रिक गन सहित सिलेंडर मार्किट में आए है, लोग इसकी काफी डिमांड कर रहे है। ग्राहक सिमरन ने कहा कि होली के पर्व हर्बल रंग का वह इस्तेमाल कर रही है। जिसके चलते बेटी के लिए हर्बल रंग के साथ टैंक वाली पिचकारी और अन्य सामान खरीदने आई है।