
जालंधर,ENS: थाना 8 के अंतर्गत आते लम्मा पिंड चौक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी, जिसकी सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने थाना आठ की पुलिस को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुँचे थाना-8 के जाँच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि उन्हें को कंट्रोल रूम सूचना मिली थी कि लम्मा पिंड चौक के पास दुकान के बाहर शव पड़ा है। उन्हें जाँच में पता चला कि मृतक पिछले कुछ दिनों से आस पास के इलाके में घूमता हुआ दिखाई दिया था और बीमार लग रहा था। मृतक की जेब से कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए सिविल अस्पताल में 72 घंटों के लिए रखवा दिया है।