पुलिस और कांग्रेस में हुई तीखी नोकझोंक, गरमाया मामला
जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों के नतीजे जारी होने के बाद पार्षदों में जोड़ तोड़ का सिलसिला शुरू हो गया। जिसके चलते बीते दिन चुनावों में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस पार्षद प्रवीण वासन आप पार्टी में शामिल हो गई। आप पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों सहित 2 आजाद पार्षदों को आप पार्टी में शामिल करके बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं आज कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेरी, शैरी चड्डा सहित कई नेता प्रवीण वासन के घर के बाहर धरना देने पहुंच गए।
हालांकि पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर से कुछ दूरी पर ही रोक लिया गया। वहीं कांग्रेस द्वारा विजय वासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मामले की जानकारी देते हुए बेरी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की मौजूदगी में प्रवीण वासन आप पार्टी में शामिल हो गई है। ऐसे में कांग्रेस ने प्रवीण वासन से उनके घर के बाहर कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आज पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक लिया है, लेकिन दो दिन बाद फिर से कांग्रेस की ओर से धरना लगाया जाएगा।
वहीं कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रदर्शन करने के दौरान एसीपी निर्मल के साथ नेताओं की बहस हो गई। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें एसीपी निर्मल सिंह और कांग्रेस नेताओं में तीखी नोकझोंक हो रही है। निर्मल सिंह का कहना हैकि धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने परमिशन नहीं ली। जबकि कांग्रेस नेताओं का कहना हैकि वह अपने नेता के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। वह किसी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन नहीं कर रहे।
राजिंदर बेरी ने एसीपी निर्मल को कहा कि वह शांतिमय ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में अगर पुलिस को लगता है कि वह गलत कर रहें तो उन्हें पुलिस गिरफ्तार कर लें, वह गिरफ्तारियां देने को तैयार है। जिसके बाद माहौल गरमा गया। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद पुलिस ने धरने से राजिंदर बेरी को उठा लिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने विजय वासन के खिलाफ मुर्दाबादी के नारे लगाते हुए धरना उठा लिया और पुलिस बैरिकेंडिंग के पास दोबारा से धरना लगा लिया।