जालंधरः महानगर के सिटी रेलवे स्टेशन से फगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर काम करने जा रहे कर्मचारियों की पिकअप गाड़ी ओर तेज रफ्तार बस के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक रेलवे कर्मचारी की मौत ओर पांच को गंभीर चोटें लगने की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक पिकअप गाड़ी में रेलवे की अल्ट्रा सोनिक फ्लो डिटेक्शन टीम के 6 सदस्य सवार थे। इस हादसे में मरने वाले की पहचान मुकेरियां निवासी गौतम कुमार के रूप में हुई है। हादसे में हुए लोगों को जालंधर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनकी हालत भी नाजुक है।
यह हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ जब लवली यूनिवर्सिटी के फ्लाईओवर से उतरते वक्त हुआ, जब पंजाब रोडवेज की बस रेलवे कर्मचारियों की पिकअप गाड़ी को ओवरटेक कर रही थी। मौके पर ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़ कर भाग गए, जिन्हें देर शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जैसे ही इस हादसे की सूचना एसएसएफ की टीम को मिली तो उन्होंने तुंरत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने शव फगवाड़ा के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।