बेरी और अरोड़ा का आया बयान, कांग्रेस में टिकट को लेकर विरोध शुरू
जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर अभी तक आप पार्टी ने सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जबकि भाजपा द्वारा एक उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है। वहीं कांग्रेस ने देर रात उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की थी, जबकि आज कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं जारी लिस्ट को लेकर आप पार्टी और कांग्रेस में एक उम्मीदवार को लेकर पेच फंस गया है। जारी सूची के मुताबिक कांग्रेस पार्टी ने जहां वार्ड नंबर 84 से नीरज जस्सल को टिकट दिया है, तो वहीं सत्ता धारी आम आदमी पार्टी ने वार्ड नंबर 82 से नीरज जस्सल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
इस मामले को लेकर राजिंदर बेरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने लिस्ट अभी देखी है और उक्त उम्मीदवार हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुआ है। जब उनसे आप पार्टी में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने गलती से लिस्ट में नाम डाला गया है। बेरी ने दावा किया है कि नीरज जस्सल कांग्रेस पार्टी से ही चुनाव लड़ेंगा। बेरी का कहना है कि आप पार्टी ने बीते दिन दो बार लिस्ट जारी की थी तो हो सकता है कि उनसे नाम की गलती हुई होगी।
वहीं इस मामले को लेकर रमन अरोड़ा से बात की गई तो उन्होंने नीरज जस्सल को लेकर कहा कि उक्त उम्मीदवारों ने वार्ड से अप्लाई किया था, जिसके बाद उसे पार्टी ने टिकट दी है। रमन अरोड़ा ने कहा कि नार्थ की दवाब की राजनीति के चलते हो सकता है उसे दूसरी पार्टी ने शामिल करवाया हो। रमन अरोड़ा ने कहा कि दो दिन पहले कमेटी की मीटिंग ने जस्सल का नाम फाइनल हो गया था, जिसके चलते पार्टी ने जस्सल को टिकट दी थी।
लेकिन अब जस्सल के चुनाव लड़ने को लेकर रमन अरोड़ा ने कहा कि यह उनका निजी फैसला है और इस मामले की जानकारी दिनेश ढल्ल दे सकते है, लेकिन जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, लेकिन इस उम्मीदवार को लेकर अब नया पेच फंस गया है कि एक उम्मीदवार दो पार्टियों से टिकट लेकर कैसे चुनाव लड़ेंगा। वहीं कांग्रेस के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार टिकट के दावेदारी को लेकर पार्टी ने सासंद चन्नी को लेकर रोष फैलना शुरू हो गया है।
सूत्रों का कहना है कि चन्नी ने कुछ आप पार्टी से आए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, लेकिन कांग्रेस नेताओं में रोष पाया जाने लगा है और इस रोष के आरोप कांग्रेस सांसद पर लगने शुरू हो गए। कहा जा रहा है कि एक उम्मीदवार ने डोल बजाने शुरू कर दिए, लेकिन उसे टिकट नहीं मिली, जिसके बाद सांसद ने खुद लिस्ट लीक होने के बारे में एक कांग्रेस नेता से बात की। जिसको लेकर अभी तक घमासान जारी है।