जालंधर, ENS: बसंत पंचमी का त्यौहारी सीजन शुरू होते ही हादसे होने की घटनाएं सामने आ रही है। दरअसल, कई लोग चाइना डोर की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो रहे है तो कहीं पंतग उड़ाते समय बच्चे करंट लगने से हादसे का शिकार हो रहे है। इसी कड़ी में छत पर पतंग उड़ाते समय बच्चे का गलती से बिजली की तारों पर लग गया और हादसे में बच्चा बुरी तरह से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Jalandhar News: पंतग उड़ाते समय करंट लगने से झुलसा बच्चा, मौत#JalandharNews #KiteFlyingAccident #ElectricShock #TragicIncident #ViralVideo pic.twitter.com/96z15hE6Nz
— Encounter India (@Encounter_India) January 11, 2025
घटना की वीडियो काफी दिल दहलाने वाली है, जोकि काफी वायरल हो रही है। हालांकि वीडियो किस इलाके की है, इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे की हाथ में बिजली की तार है और वह जमीन पर लेटा हुआ है। इस दौरान उसकी टांगों में से आग निकल रही है।