
जालंधर, ENS: रशिया और यूक्रेन की जंग के दौरान रूसी आर्मी में भर्ती हुए ओर लापता हुए लोगों के पारिवारिक सदस्य उनकी तलाश में जल्द रशिया रवाना होंगे। वहीं आज पारिवारिक सदस्य दिल्ली में भारतीय ओर रशिया एंबेसी में अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। दरअसल, मुलाकात के जरिए वीजा जल्द मिलने की गुहार लगाई जाएगी। रशिया में उनके रहन-सहन से लेकर हर संभव मदद के बारे में बात होगी, ताकि रशिया में परिजनों का पता लगाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।
इसी के चलते कस्बा गोराया के जगदीप कुमार ने फोन पर जानकारी देते कहा कि उनका भाई मनदीप कुमार जो पिछले साल से वहां रूसी आर्मी में भर्ती हुए था उसका अभी तक कोई पता नहीं है। वह आज कुछ पारिवारिक सदस्यों के साथ भारतीय ओर रशिया एंबेसी में जाएंगे और अधिकारियों से बातचीत करेंगे।जगदीप कुमार का कहना है कि आज दिल्ली में उनकी अपॉइंटमेंट है और रशिया जाने के लिए वीजा जल्द मिल पाए। इसलिए वह आज दोनों देशों की एंबेसी में अधिकारियों से मुलाकात कर बातचीत करेंगे और रशिया में पहुंचने पर उनकी आर्थिक ओर हर संभव तरह से मदद की बात करेंगे।
जगदीप ने कहा कि वीजा मिलने में उनको समय लग रहा है और आज वह दोनों देशों की एंबेसी के अधिकारियों से वीजा जल्द उपलब्ध करवाने को लेकर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि रशिया जाने के लिए उनकी पूरी तैयारी हो गई है और संत बलबीर सिंह सींचेवाल उनके एयर टिकट उपलब्ध करवा रहे है। कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने कुछ दिनों पहले उनकी आर्थिक मदद करते हुए 50 हजार रुपए दिए थे। वह दिल्ली से आकर जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात कर उनसे मदद करने बात करेंगे।