जालंधर, ENS: फिल्लौर लुधियाना से जालंधर जा रही एक निजी कंपनी की बस और पिकअप की टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दूसरी ओर पिकअप वैन पलट गई। घटना फिल्लौर के पास खेहरा-भट्टीया पलाईओवर पर हुआ है। जहां बस ने खड़ी पिकअप वैन में टक्कर मार दी। घटना में 10 लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान दीपक, खेम बहादुर, विमल, राजू, भीम बहादुर, निर्मला, सुख माला, वीणा लक्ष्मी सिनार, चानी सहित एक अन्य के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल फिल्लौर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पिकअप वैन के ड्राइवर अनित ने बताया कि यात्रियों से भरी बस तेज रफ्तार से आ रही थी और उसकी सीधी टक्कर वैन टकरा गई। पीड़ित का कहना है कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। अनिल ने बताया कि पिकअप वैन में माल लाद कर जालंधर की ओर जा रहा था।
इस दौरान वह कुछ क्षण के लिए फ्लाई ओवर पर रुक गया। इतने में यात्रियों से भरी बस तेज गति से आई और वैन को सीधी टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से वैन में लदा माल भी सड़क पर बिखर गया। हादसे में यात्री बाल-बाल बचे और कई घायल हो गए। पीड़ित ने कहा कि घटना के कारण फ्लाई ओवर पर यातायात भी अवरुद्ध हो गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने राहत कार्य करते हुए बस को साइड में लगा कर यातायात व्यवस्था सुचारू की।