
गाड़ी से प्रेस का कार्ड हुआ बरामद
जालंधर, ENS: नशा तस्करों के खिलाफ मान सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। वहीं आज वेस्ट हलके में पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार 120 फुटी रोड़ पर स्पेशल सेल की टीम और नशा तस्कर के बीच गोलियां चली। बताया जा रहा हैकि स्पेशल सेल की टीम कार सवार तस्करों का पीछा कर रही थी। इस टकराव के दौरान पुलिस ने भाग रहे नशा तस्कर को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना के दौरान कार पर गोली चलने के निशान भी मिले है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी अभी चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक नशा तस्कर संदीप उर्फ गिन्नी निवासी जालंधर को गिरफ्तार कर लिया है।
गाड़ी से नशीला पदार्थ सहित प्रेस का कार्ड बरामद हुआ है। कार्ड पर व्यक्ति नाम भारत भूषण लिखा हुआ था। बताया जा रहा हैकि पुलिस का पीछा करते हुए देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने कार के टायर पर फायरिंग की। सूत्रों के अनुसार गाड़ी में 4 लोग मौजूद थे। जिसमें में 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और 2 मौके से फरार हो गए। वहीं नवदीप नामक व्यक्ति ने बताया कि आरोपियों ने मौके पर तस्कर कोई डील कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपियों ने गाड़ी भगा ली। जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति ने कहाकि कुछ दिन पहले भी ऐसी घटना हुई थी, जहां शरारती अनसंर गाड़ियों के शीशे तोड़कर गाड़ियों से सामान निकालकर ले गए थे। हालांकि व्यक्ति द्वारा कहा गया जा रहा हैकि एक व्यक्ति को राउंडअप किया गया है।