
जालंधर, ENS: फिल्लौर-गोराया हाईवे पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की खबर प्राप्त हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज ए.एस.आई. जसविंदर सिंह ने बताया कि फिल्लौर-गोराया के बीच गांव दोसांझ खुर्द में हाईवे पर मोटरसाइकिल सवार की किनारे पर लगी रेलिंग से टकराने के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने मोटरसाइकिल और शव को कब्जे में लेकर थाने फिल्लौर में सूचित कर दिया।
मृतक की पहचान हरपिंदर सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी वाहड़ेवाल के रूप में हुई है। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि उनकी ज़मीन मंडी में है, जिसकी देखभाल यह हरपिंदर सिंह करता था। मृतक के पारिवारिक सदस्य विदेश में हैं, जिनके आने पर उनके बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक का शव सिविल अस्पताल फिल्लौर में पहुंचा कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
