जालंधर, ENS: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को आम बजट पेश करेंगी। वहीं इस बजट से जहां कारोबारियों को काफी उम्मीद है, वहीं किसानों की निगाहें भी बजट पर टिकी हुई है। जिसके चलते किसानों का कहना हैकि इस बार केंद्र द्वारा जारी बजट में किसानों के लिए स्पेशल बजट का ऐलान किया जाए। मामले की जानकारी देते हुए बीकेयू के स्टेट वाइस प्रेजिडेंट मुकेश शर्मा ने कहा कि केंद्र द्वारा 1 फरवरी को बजट पेश किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र से बजट से पहले किसानों को लेकर राहत देने की अपील की है।
मुकेश ने कहा कि भले ही केंद्र द्वारा हर साल बजट पेश किया जा रहा है, लेकिन इस बार बजट किसानों के पक्ष में बजट को हकीकत में लाना बेहद जरूरी है। सरकार हर बार किसानों के लिए ऐलान तो कर दिया जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि वह लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पाता है। मुकेश ने कहा कि किसानों के हालात काफी बिगड़ चुके है, किसानों को फसलों के उचित दाम ना मिलने के कारण किसान कर्जे में डूब चुके है। उन्होंने कहा कि खेती विभिन्नता के लिए स्पेशल पैकेज का ऐलान किया जाना जरूरी है और एग्रो इंडस्ट्री को पंजाब में लाना काफी जरूरी है। बलविदंर सिंह मल्ली ने कहा कि एक फरवरी को केंद्र द्वारा बजट का ऐलान किया जाना है।
इस दौरान उनकी मांग है कि दिल्ली और पंजाब के बॉर्डर पर बैठे किसानों की मांगों को पूरा करवाया जाएं। उन्होंने कहा कि 23 फसलों को लेकर गारंटी कानून बनाकर उसकी खरीद का इंतजाम किया जाए। इस दौरान खेती को प्रफुलित करने के लिए उसके अलग से ऐलान किया जाना चाहिए, जिसके चलते विदेशों में नौकरी के लिए जा रहे युवाओं को रोककर पंजाब में दोबारा खेती में लगाया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाला युग मशीनरी का युग है, ऐसे में उसे ध्यान में रखते हुए किसानों के हक में स्पेशल बजट का ऐलान किया जाए ताकि पंजाब के मजदूरों और पंजाब के किसानों को बचाया जा सके।