जालंधर, ENS: जिले के देहात में स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश की गई। इस मामले में पाठी ने मौके पर महिला को काबू कर लिया गया। घटना आदमपुर के गांव चोमो में एक गुरुद्वारा साहिब की है। जहां आरोप है कि 55 वर्षीय महिला द्वारा गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी करने की कोशिश की गई। जिसे मौके पर मौजूद पाठी ने श्रद्धालुओं की मदद से रोक लिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
Jalandhar गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश, महिला को किया काबू, देखें वीडियो#Deva #GoldRate #MahakumbhFire #ViratKohli pic.twitter.com/5G6TQcflFc
— Encounter India (@Encounter_India) January 31, 2025
इस घटना की सूचना पाठी और लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना आदमपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जिस महिला द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, वह मंदबुद्धि व्यतीत हो रही है। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि महिला गुरुद्वारा के अंदर पड़े कुछ कागज को फाड़कर फेंक रही है। जिसके बाद पाठी और लोग मौके पर महिला को पकड़ लेते है।